कोलकाता के उद्योगपति करेंगे 14600 करोड़ का निवेश: CM ने निवेशकों से की चर्चा, कहा-आप बंगाल में बैठकर एमपी में इंडस्ट्री चलाइए – Bhopal News

कोलकाता के उद्योगपति करेंगे 14600 करोड़ का निवेश:  CM ने निवेशकों से की चर्चा, कहा-आप बंगाल में बैठकर एमपी में इंडस्ट्री चलाइए – Bhopal News


कोलकाता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंटररैक्टिव सेशन को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार के भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस पार्क में कोलकाता के उद्योगपतियों ने 14,600 करोड़ रुपए का निवेश करने की सहमति दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कोलकाता के केजेडब्ल्यू मैरियट होटल

.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-

मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति, देश के मध्य में स्थित होने के कारण उत्तम कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा और औद्योगिक शांति इसे उद्योगपतियों के लिए आदर्श निवेश स्थल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्क राज्य के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के साथ रोजगार और आर्थिक विकास में नए आयाम खोलेगा।

QuoteImage

बंगाल में बैठकर एमपी में इंडस्ट्री चलाइए सीएम ने उद्योगपतियों से कहा- मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां कभी कोई लेबर हड़ताल नहीं होती। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप मध्यप्रदेश में उद्योग लगाइए। आप बंगाल में बैठे रहिए, वहां फैक्ट्री चलती रहेगी। आप यहां से कंट्रोल कीजिए।

सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

एमपी में शुद्ध ऑर्गेनिक कॉटन का उत्पादन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन क्षमता इसे टेक्सटाइल निवेश के लिए विशेष बनाती है। पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से राज्य में उत्पादन और प्रोसेसिंग के उच्च मानक स्थापित होंगे, जिससे निवेशकों को लाभ के साथ रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित होंगे। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में निवेश स्थिर, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से कहा हम संकल्प लें कि स्वदेशी अपनाएगे, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और विकसित भारत के संकल्प को पूरी शक्ति के साथ साकार करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 से अधिक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 से अधिक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की।

कोलकाता के महापुरुषों ने देश को दिशा दी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोलकाता की समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा का सम्मान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों ने देश को नई दिशा दी। यह प्रेरक इतिहास और बौद्धिक परंपरा उद्योग जगत के लिए प्रेरक है और मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश के दृष्टिकोण से साथ जुड़ती है।

एमपी में रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश में विकसित औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को मजबूत प्रतिस्पर्धी लाभ देते हैं। सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति सरल और त्वरित रूप से की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेशकों को सरल प्रक्रियाओं, सुलभ नीतियों और सक्रिय सरकारी सहयोग के माध्यम से व्यवसाय का विस्तार करने का पूर्ण अवसर मिलता है।

इंटररैक्टिव सेशन का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते डॉ. मोहन यादव।

इंटररैक्टिव सेशन का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते डॉ. मोहन यादव।

पीएम मित्रा पार्क निवेशकों के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि पीएम मित्रा पार्क और अन्य औद्योगिक हब राज्य की टेक्सटाइल, गारमेंट और अन्य सेक्टरों में निवेशकों के लिए लाभकारी और सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और वितरण की सुव्यवस्था निवेशकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देती है। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर में निवेश करने से आप सिर्फ व्यावसायिक लाभ ही नहीं, बल्कि राज्य की स्थिरता, सतत विकास और आर्थिक समृद्धि में भी भागीदार बनेंगे।

इंटरैक्टिव सेशन में मिले 14,600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

उद्योगपति कंपनी सेक्टर निवेश (करोड़ में) अनुमानित रोजगार
पवन कुमार रुईया रुईया ग्रुप मल्टी 4200 5000
ज्ञानेश चौधरी विक्रम सोलर नवकरणीय ऊर्जा 10150 9000
यशवर्धन अग्रवाल इसेन बायोग्रीन प्रा.लि. फूड प्रोसेसिंग 150 400
विपुल कंसाल अजंता शूज फुट वियर 100 2500
योग 14600 16900



Source link