दतिया में विद्युत वितरण विभाग ने आज बुधवार को होने वाली बिजली कटौती की जानकारी दी है। विभाग के उप-महाप्रबंधक के अनुसार सुरक्षा और आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
.
प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी उदगवां फीडर के अंतर्गत उदगवां और बगेदरी क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा सिदवारी, विरुला, बीकर, कमद, गोराघाट, केशर परासुरा, गीराघाट, पुगसी, बडोनकला, सीतापुर, नयाखेडा, जदगवा और जुझारपुर के 11 केवी अबादी फीडर भी प्रभावित होंगे।
समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। नागरिकों से इस दौरान बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। आपात स्थिति में विभाग से संपर्क किया जा सकता है। यह मेंटेनेंस कार्य क्षेत्र में सुरक्षित और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।