दतिया में बुधवार को बिजली कटौती: 14 फीडर क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली रहेगी बंद – datia News

दतिया में बुधवार को बिजली कटौती:  14 फीडर क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली रहेगी बंद – datia News



दतिया में विद्युत वितरण विभाग ने आज बुधवार को होने वाली बिजली कटौती की जानकारी दी है। विभाग के उप-महाप्रबंधक के अनुसार सुरक्षा और आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी उदगवां फीडर के अंतर्गत उदगवां और बगेदरी क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा सिदवारी, विरुला, बीकर, कमद, गोराघाट, केशर परासुरा, गीराघाट, पुगसी, बडोनकला, सीतापुर, नयाखेडा, जदगवा और जुझारपुर के 11 केवी अबादी फीडर भी प्रभावित होंगे।

समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। नागरिकों से इस दौरान बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। आपात स्थिति में विभाग से संपर्क किया जा सकता है। यह मेंटेनेंस कार्य क्षेत्र में सुरक्षित और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।



Source link