नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तीन बजे एक बड़ी घटना सामने आई। दूधी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से तूमडा गांव के पास नदी के बीच बने टापू पर दो महिलाएं और पांच पुरुष फंस गए।
.
घटना की सूचना मिलते ही पटवारी पवन पटेल ने तहसील और थाना साईखेड़ा को जानकारी दी। तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रकाश पाठक और होमगार्ड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। झिकोली नर्मदा घाट से इलेक्ट्रिक नाव और बड़ी नाव मंगवाई गई।
होमगार्ड के जवानों और ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। बचाए गए लोगों में सुमन बाई, रज्जन बाई, सुम्मा, विनोद, बृजेश, मुन्ना और आशीष शामिल हैं। जिले में इस साल अब तक 51 इंच बारिश दर्ज की गई है।
राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और होमगार्ड की टीम ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करने को कहा है।