Last Updated:
Nepal Asia Cup: नेपाल क्रिकेट टीम न सिर्फ 2023 के एशिया कप का हिस्सा थी बल्कि 2024 में हुए टी-20 विश्व कप में भी खेली थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार नेपाल एशिया कप 2025 में नहीं है.

एशिया कप क्यों नहीं खेल रहा नेपाल?
ये सवाल उठना लाजिमी है कि जब एशिया के दूसरे देश उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं तो नेपाल इससे क्यों दूर है? नेपाल ने पिछला एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों खेला था. फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार नेपाल एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं है. इस बार तो टूर्नामेंट को छह टीम से बढ़ाकर आठ टीम का कर दिया गया था.
ACC का इवेंट है एशिया कप
इस सवाल का जवाब जानने के लिए थोड़ा क्रिकेट की बुनियाद समझ लेते हैं. दुनिया भर में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है, जिसे आईसीसी कहते हैं. आईसीसी की ही तर्ज पर एशियाई देशों ने भी अपनी एक संस्था बनाई, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल या ACC के नाम से जाना जाता है. इस ACC का काम एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जिसके बैनर तले एशिया कप होता है.