ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से अपहृत तीन साल की बच्ची राधा को बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त की रात को प्लेटफॉर्म नंबर एक से बच्ची का अपहरण हुआ था। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसक
.
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम सोमवार रात को कासगंज रवाना हुई। टीम ने वहां से बच्ची राधा और आरोपी महिला की बेटी को अपनी निगरानी में लिया। दोनों को बुधवार सुबह ग्वालियर लाया जाएगा। पुलिस आरोपी महिला और उसकी बेटी से विस्तृत पूछताछ करेगी। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गोद में ले जाते दिख रहे एक युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक आरोपी महिला की पहचान और उसके निवास स्थान की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
25 अगस्त की है घटना घटना 25 अगस्त में रात 8.30 बजे की थी। जब दतिया निवासी रोशनी अपनी बेटी राधा (3) के साथ 25 अगस्त को ग्वालियर स्टेशन पहुंची थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 1 के नए फुट ओवरब्रिज से उतर रही थी कि अचानक उसे पेट में दर्द हुआ था। उसने बच्ची को सीढ़ियों पर बैठाया और खुद पास के टॉयलेट चली गई थी। कुछ ही मिनटों बाद लौटने पर बच्ची वहां से गायब थी।
पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटीं हुई थी 26 अगस्त को पुलिस ने बच्ची की मां रोशनी की शिकायत पर जीआरपी ने अपहरण करने वाले महिला पुरुष की तलाश के लिए स्टेशन के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक सीसीटीवी कैमरे में महिला-पुरुष बच्ची को ले आते हुए कैद हुए थे, इसके बाद जीआरपी पुलिस ने महिला-पुरुष की तलाश शुरू कर दी थी। उसने दोनों अपहरणकर्ताओं को तलाशने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई थी।