बाड़ी नवोदय विद्यालय से 7वीं का छात्र लापता, नर्मदापुरम- भोपाल तक तलाश – Bhopal News

बाड़ी नवोदय विद्यालय से 7वीं का छात्र लापता, नर्मदापुरम- भोपाल तक तलाश – Bhopal News


आनंद नगर का रहने वाला है बच्चा, सूचना पर पहुंचे परिजन

.

पीएम श्री नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला चंद्रमोहन अहिरवार, सोमवार शाम 6 बजे के बाद अचानक विद्यालय लापता हो गया। विद्यालय प्रबंधन को इसकी जानकारी शाम 6:30 बजे मिली। इसके बाद प्रबंधन और पुलिस की संयुक्त टीम छात्र की तलाश में जुट गई।

शुरुआती जानकारी में बालक की लोकेशन अमरावद क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि दो गाड़ियों के जरिए नर्मदापुरम और भोपाल क्षेत्रों में तलाश की जा रही है। बालक के परिजन भी विद्यालय पहुंच चुके हैं। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय से छात्र की तलाश जारी है।

उधर, प्रबंधन का कहना है कि बच्चा मेन गेट से बाहर नहीं गया। वह कैमरों से बचकर की तरफ से कैंपस से बाहर गया है। उसने मुख्य सड़क पर जाकर एक कार से लिफ्ट ली और अमरावद तक गया। इसके बाद से बच्चे का पता नहीं चला। बच्चा भोपाल के आनंद नगर का रहने वाला है।



Source link