रायसेन में आठ पाइंट पर पुलिस का चेकिंग अभियान: दो दिन में 287 वाहन चालकों पर कार्रवाई; 1.04 लाख रुपए जुर्माना लगाया – Raisen News

रायसेन में आठ पाइंट पर पुलिस का चेकिंग अभियान:  दो दिन में 287 वाहन चालकों पर कार्रवाई; 1.04 लाख रुपए जुर्माना लगाया – Raisen News


रायसेन जिले में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। 8 सितंबर से जिले में एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो 22 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अब तक 287 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और उनसे

.

यह अभियान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शुरू किया गया है। इसमें एसपी पंकज कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की निगरानी में कार्य किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी लता मालवीय और उनकी टीम जिले के सभी थानों के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही हैं।

8 तरह के नियम तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई

इस अभियान के तहत इन नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे जा रहे हैं-

  • तेज रफ्तार से वाहन चलाना
  • बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना
  • बिना सीट बेल्ट कार चलाना
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग
  • शराब पीकर वाहन चलाना
  • नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना
  • गलत दिशा में वाहन चलाना
  • ओवरलोडिंग और बिना लाइसेंस या परमिट के वाहन चलाना

आगे भी जारी रहेगा अभियान

पुलिस ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि खुद की और दूसरों की जान सुरक्षित रहे।



Source link