लेडी लक ने बदली किस्मत: अर्जुन को मिली पहली गेंद पर विकेट, नाम किया विकेट हॉल

लेडी लक ने बदली किस्मत: अर्जुन को मिली पहली गेंद पर विकेट, नाम किया विकेट हॉल


Last Updated:

Arjun Tendulkar 5 Wicket Haul: अर्जुन तेंदुलकर ने सात महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर पहली गेंद पर विकेट लिया और पांच विकेट हॉल हासिल किया. हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई सानिया चंदोक से हुई, जो…और पढ़ें

लेडी लक ने बदली किस्मत: अर्जुन को मिली पहली गेंद पर विकेट, नाम किया विकेट हॉलअर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया. (File Photo)
नई दिल्‍ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सात महीने बाद कंपटीटिव क्रिकेट में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया. लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे युवा ऑलराउंडर ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर संकेत दे दिया कि वे वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यही नहीं, मैच में उन्होंने सीजन का अपना पहला पांच विकेट हॉल भी लिया. हाल ही में अर्जुन ने सानिया चंदोक से सगाई की है. लाइफ में लेडी लक के आते ही उनकी किस्‍मत भी चमकती नजर आ रही है.

सगाई के बाद पलटी किस्‍मत
अर्जुन तेंदुलकर कर्नाटक के मशहूर डॉक्टर के टी मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन ने इस पल को फैंस के साथ साझा किया और लिखा कि यह उनके लिए बेहद खास वापसी रही. सानिया मुंबई के मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार होटल और फूड-हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ा है. इनके व्यवसाय में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ‘ब्रुकलिन क्रीमेरी’ जैसी पहचान शामिल है. सगाई का आयोजन बेहद निजी रखा गया था, जहां सिर्फ दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की.

करियर में जूझ रहे अर्जुन
25 वर्षीय अर्जुन का क्रिकेट करियर अभी आकार ले रहा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने मुंबई से 2020-21 सीजन में घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. बाद में अधिक मौके तलाशने के लिए वे गोवा चले गए, जहां उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. आईपीएल 2023 में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में डेब्‍यू किया.

शतक भी लगा चुके हैं अर्जुन
अब तक के करियर पर नजर डालें तो अर्जुन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट झटके हैं और एक शतक व दो अर्धशतक भी बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 18 मैचों में प्रदर्शन दर्ज है. वहीं, आईपीएल में उन्होंने पांच मैच खेले हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं. भले ही आंकड़े अभी बड़े प्रभावशाली न हों, लेकिन यह साफ है कि अर्जुन धीरे-धीरे लय हासिल कर रहे हैं. उनकी हालिया पांच विकेट वाली गेंदबाजी इसी आत्मविश्वास की गवाही है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

लेडी लक ने बदली किस्मत: अर्जुन को मिली पहली गेंद पर विकेट, नाम किया विकेट हॉल



Source link