इंदौर के सांवेर रोड पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक लोडिंग वाहन में 50 के करीब महिलाओं को ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाते हुए पकड़ा। वाहन के ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर थाने भेजा गया।
.
घटना बुधवार को लवकुश चौराहा क्षेत्र की है, जहां एसआई सुमित बिलोनिया अपने स्टाफ के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक मालवाहक छोटा हाथी वाहन (MP09 DM 8070) तेज गति से गुजर रहा था। वाहन में कई महिलाएं खड़ी दिखाई दीं, जिस पर एसआई ने उसे रोकने के आदेश दिए।
जब वाहन रोका गया और महिलाओं को बाहर निकाला गया, तो एसआई और उनकी टीम चौंक गए। वाहन में लगभग 50 महिलाएं सवार थीं, जिनमें से कई खड़ी हुई थीं। इसके बाद एसआई ने ड्राइवर को बाहर निकालकर कड़ी फटकार लगाई और कोर्ट चालान बनाते हुए वाहन जब्त कर लिया।
ड्राइवर बोला- हर दिन ऐसे ही लाता था महिलाएं
एसआई सुमित बिलोनिया ने बताया कि यह लोडिंग वाहन निजी था और उसमें सवार महिलाएं सुपर कॉरिडोर स्थित नोटी फूट चॉकलेट कंपनी में काम करने जा रही थीं। पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वह हर दिन इसी तरह से महिलाओं को लाता-ले जाता है।
एसआई ने बताया कि महिलाओं को दूसरे वाहनों से भेजने की व्यवस्था की गई और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।