शहडोल में सचिव ने की TI को रिश्वत की पेशकश: रेत चोरी करते पकड़ाया था बेटे का ट्रैक्टर; टीआई बोले; जिपं CEO को भेजूंगा ऑडियो – Shahdol News

शहडोल में सचिव ने की TI को रिश्वत की पेशकश:  रेत चोरी करते पकड़ाया था बेटे का ट्रैक्टर; टीआई बोले; जिपं CEO को भेजूंगा ऑडियो – Shahdol News



टीआई ने जब्त किया सचिव के बेटे का ट्रैक्टर। 

शहडोल जिले में रेत के अवैध कारोबार का एक नया मामला सामने आया है। सीधी पुलिस ने ओदारी नदी से अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह ट्रैक्टर कुदरी के ग्राम पंचायत सचिव हेमराज कहार के बेटे का निकला।

.

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। ट्रैक्टर जब्त होने के बाद सचिव हेमराज ने थाना प्रभारी को फोन किया। उन्होंने कहा कि उनका बेटे गांव में काम के लिए रेत लेने आया था। साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में पैसों की पेशकश भी की।

वरिष्ठ अधिकारियों कार्रवाई के लिए भेजेंगे ऑडियो

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने सचिव की इस बात का विरोध किया। उन्होंने सचिव को बताया कि उनकी बातचीत रिकॉर्ड की गई है। टीआई ने कहा कि जब ग्राम पंचायत के सचिव जैसे जिम्मेदार व्यक्ति ही ऐसा करेंगे तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा। वह यह ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पंचायत विभाग को भेजेंगे। इस मामले में सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link