शाजापुर में नाबालिग वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई: दो दिन में काटे 300 से ज्यादा चालान, स्कूलों में भी पहुंची टीम – shajapur (MP) News

शाजापुर में नाबालिग वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:  दो दिन में काटे 300 से ज्यादा चालान, स्कूलों में भी पहुंची टीम – shajapur (MP) News


टीम ने नाबालिग वाहनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

शाजापुर में ट्रैफिक पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है। ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है।

.

यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत यह अभियान चल रहा है। पुलिस नाबालिग वाहन चालकों के साथ-साथ तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और बिना फिटनेस वाले वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है।

दो दिन में 300 से अधिक ड्राइवरों के चालान काटे

शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। दो दिन के अभियान में 300 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं और उनसे समन शुल्क वसूला गया है।

पुलिस ने स्कूलों का भी दौरा किया है। स्कूल प्रबंधन से वाहन चलाने वाले छात्रों की जानकारी ली गई है। छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई है।

वाहन चलाने वाले और बिना फिटनेस वाले वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है।

अधिकारी बोले-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

यातायात प्रभारी ने चेतावनी दी है कि अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए या नियम तोड़ते हुए पाया गया तो न केवल उनके खिलाफ, बल्कि उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link