शिवपुरी में सिंध नदी में रेत चोरी, JCB जब्त: ​​​​​​​घुरवार खुर्द गांव का मामला, राजस्व और पुलिस टीम पहुंची तो हुए फरार – Shivpuri News

शिवपुरी में सिंध नदी में रेत चोरी, JCB जब्त:  ​​​​​​​घुरवार खुर्द गांव का मामला, राजस्व और पुलिस टीम पहुंची तो हुए फरार – Shivpuri News



मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में अवैध रेत खनन का मामला सामने आया है। ग्राम घुरवार खुर्द में सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। इस पर तहसीलदार बदरवास की राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

.

टीम को देखते ही खनन कर रही पीले रंग की JCB का चालक वाहन लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो चालक JCB छोड़कर मौके से फरार हो गया। राजस्व और पुलिस टीम ने JCB को जब्त कर थाना बदरवास में रखवा दिया है।

तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर प्रकरण माइनिंग विभाग को भेजा जाएगा। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के घाटों पर माफिया लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार चला रहे हैं। राजनीतिक दबाव के कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती। इससे खनन माफिया निडर होकर अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं।



Source link