Last Updated:
Jabalpur Major Dead: जबलपुर में भारतीय सेना में तैनात मेजर की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. इस घटना ने पूरे शहर को हैरान कर दिया है. जानें माजरा…
Jabalpur News: जबलपुर में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब कैंट थाना क्षेत्र के सदर मेन रोड पर इंडियन कॉफी हाउस के सामने खड़ी एक कार में सेना के मेजर बी. विजय कुमार की लाश मिली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय व्यापारियों से लेकर पुलिस तक सभी अलर्ट हो गए. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस और सेना की संयुक्त टीम मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है.
सुबह करीब 8 बजे मेजर बी. विजय कुमार अपनी कार से घर से निकले थे. वे सेना में मेजर के पद पर पदस्थ थे और नियमित रूप से ड्यूटी पर जाते थे. सदर मेन रोड पर पहुंचते ही उनकी कार अचानक रुक गई. कार करीब दो घंटे तक वहीं खड़ी रही, लेकिन न तो वह आगे बढ़ी और न ही कोई व्यक्ति बाहर निकला. आसपास के दुकानदारों और व्यापारियों की नजर बार-बार कार पर पड़ रही थी. जब कोई हलचल नजर नहीं आई, तब कुछ साहसी लोग कार के पास गए और अंदर झांककर देखा. ड्राइवर सीट पर मेजर बेहोशी की हालत में बैठे थे.
अनहोनी की आशंका से घबराए व्यापारियों ने तुरंत कैंट थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार का दरवाजा खोलकर अंदर जांच की. जांच में पता चला कि मेजर की सांसें थम चुकी हैं. कार की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह सेना के अधिकारी की थी. इसी बीच, सेना के अधिकारी भी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मेजर के शव को एंबुलेंस में लिटाया और मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक परीक्षण किए, जहां मौत का कारण कार चलाते समय अचानक आया हार्ट अटैक माना जा रहा है.
पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति
घटना कैंट थाना के सिविल एरिया में हुई, इसलिए पुलिस भी जांच में शामिल है. कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि सेना के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और कोई संदिग्ध पहलू नजर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, यह एक प्राकृतिक मौत का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा. सेना की ओर से मेजर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन सदमे में हैं और जल्द ही जबलपुर पहुंचने वाले हैं.