सिंगरौली में धर्मांतरण का भंडाफोड़, उड़ीसा से आए 5 लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नवानगर इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में उड़ीसा से आए लोग गरीब बस्तियों में रहने वालों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
.
संयुक्त मानव अधिकार संगठन और भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। संगठन के अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ला के अनुसार, मंगलवार रात निगाही मोड काली मंदिर के पास एक हॉल में 100 से अधिक महिला-पुरुष जमा थे। वहां उड़ीसा से आए लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे।
आपत्तिजनक ग्रंथ और अन्य सामग्री बरामद
नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक ग्रंथ और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने नाथन नायक, मीणा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले माडा थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला पकड़ा गया था।
