पुलिस ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है।
ग्वालियर में 16 दिन पहले प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ओवरब्रिज से अपह्रत 3 साल की बच्ची को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्वालियर से 232 किलोमीटर दूर कासगंज उत्तर प्रदेश से ग्वालियर जीआरपी ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
उनसे बच्ची को बरामद कर सकुशल उसकी मां के पास पहुंचा दिया है। इस दौरान पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बच्ची की तलाश में ग्वालियर से आगरा और ग्वालियर से झांसी के बीच करीब 2 हजार से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले गए हैं।
लोकेशन ट्रैस करते हुए कासगंज पहुंची पुलिस पुलिस को सफलता सबसे पहले मिले ग्वालियर स्टेशन के CCTV फुटेज से मिली है। फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जाने वाले युवक की पहचान होते ही पुलिस उसकी साइट पर पहुंची तो पता लगा कि वह अपनी एक उम्रदराज महिला साथी के साथ गायब है।
इसके बाद महिला का पता लगा और जीआरपी की टीम लोकेशन ट्रैस करते हुए सिरोली कासगंज पहुंच गई और मामले का खुलासा किया।
महिला आरोपी ने कुबूल किया कि उसकी बेटी की शादी को दस साल हो गए हैं। इसके बाद भी उसके कोई बच्चा नहीं है। बेटी के बच्चे के लालच में अपहरण किया।
दो हजार से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, डबरा, दतिया व झांसी जीआरपी पुलिस की मदद से ग्वालियर जीआरपी की सात सदस्य की टीम ने दो हजार से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाल लिए। इन CCTV कैमरे के फुटेज से बहुत राहत मिली है।
पुलिस को यह तो पता लगा था कि बच्ची को आगरा-मथुरा की ओर ले जाया गया था। इसके बाद पुलिस ने इसी दिशा में काम किया और कामयाबी मिली।