भोपाल के ऐशबाग में प्रदर्शन करते लोग और कांग्रेसी।
भोपाल के ऐशबाग इलाके की जर्जर सड़क को लेकर बुधवार को लोगों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 फीट चौड़े और 12 फीट लंबे गहरे गड्ढे पर केक काटा। साथ ही ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’…भी गाया। उनका कहना था कि 10 साल से सड़क जर्जर है, लेकिन इसकी कोई सुध नह
.
लोगों के साथ कांग्रेसियों ने भी प्रदर्शन किया। इस इलाके और आसपास के क्षेत्र में ही करीब डेढ़ लाख आबादी रहती है। हजारों लोग सड़क से गुजरते हैं। ऐशबाग थाना और अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम भी यही पर है। पिछले दस साल से सड़क जर्जर है, लेकिन बारिश में हालत बिगड़ गई है। पूरी सड़क ही गड्ढों में गायब हो गई है। इसके चलते बुधवार प्रदर्शन किया गया।
ऐशबाग स्थित सड़क पर गड्ढे के पास बैठकर केक काटते लोग।
केक काटा, आतिशबाजी की और ढोल भी बजाए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने केक काटा, आतिशबाजी और जमकर ढोल बजाए। ऐशबाग रहवासियों के साथ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि गड्ढों के दस वर्ष पूर्ण हो जाने पर उस पर केक काटा। ढोल-नगाड़े बजाकर विरोध दर्ज किया।
भोपाल में सड़कों की हालत जर्जर कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि भोपाल की सड़कों की हालत बहुत दयनीय हो रही है। ऐसा कोई गली-मोहल्ला या रोड नहीं हैं, जहां गड्ढे, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो। आम जनता सड़कों पर गिरते पड़ते हुए सरकार को कोसते हुए रेंग रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने बाद भी शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जनता का पैसा भारी भ्रष्टाचार के चलते जिम्मेदारों की जेब में जा रहा है। प्रदर्शन में अनस उर रहमान, दीपक दीवान, मोहम्मद फहीम, तारिक अली, अमित खत्री, विजेंद्र शुक्ला, मुकेश पंथी, फहीम बख्श, अमजद लाला, दर्शन कोरी, सैफ अनस, शमशेर खान, अनीस शर्मा और मोहन रूड़ेले आदि मौजूद थे।