93 गेंद पहले मैच खत्‍म! UAE को धोया लेकिन ENG का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका भारत

93 गेंद पहले मैच खत्‍म! UAE को धोया लेकिन ENG का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका भारत


Last Updated:

India vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 93 गेंदें बाकी रहते हराया. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में गेंद बाकी रहते मैच खत्‍म करने के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. अब टीम इंडिया का अगला मु…और पढ़ें

भारत ने बड़ी जीत दर्ज की. (X/BCCI)
एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 93 गेंदें बाकी रहते करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि भारतीय टीम ने जीत का अंतर इतना बड़ा बना दिया कि यह क्रिकेट इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में गेंद के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम हालांकि इंग्‍लैंड का रिकॉर्ड तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गई. इंग्लैंड ने पिछले साल 2024 में नॉर्थ साउंड में ओमान को 101 गेंद बाकी रहते हराया था, जो अभी तक किसी फुल मेंबर टीम की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.

भारत ने इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में ही स्कॉटलैंड को 81 गेंद बाकी रहते हराया था. उस मुकाबले को लंबे समय तक भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत माना जाता रहा. लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने यूएई को हराकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला और इंग्लैंड के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

गेंदें बाकी विजेता टीम हारने वाली टीम स्थान और साल
101 इंग्लैंड ओमान नॉर्थ साउंड, 2024
93 भारत यूएई दुबई, 2025
90 श्रीलंका नीदरलैंड्स चट्टोग्राम, 2014
90 जिम्बाब्वे मोजाम्बिक नैरोबी, 2024
यूएई चारों खाने चित
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को महज 57 रन पर समेट दिया. शिवम दुबे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर विरोधी बल्लेबाजी को बिखेर डाला. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तेजतर्रार शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने औपचारिकता पूरी करते हुए लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से कर लिया.

आठ गेंद से चूकी सूर्यकुमार एंड कंपनी
हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत को 101 गेंद से ज्यादा शेष रखकर जीत दर्ज करनी थी. टीम इंडिया ने 93 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की, यानी महज 8 गेंदों से चूक गई. बावजूद इसके यह जीत भारत की दबदबे वाली बैटिंग और दमदार गेंदबाजी का सबूत है. इस जीत ने भारत को एशिया कप अभियान के लिए मजबूत शुरुआत दी है. साथ ही यह साफ कर दिया कि कमजोर विपक्ष के सामने भी टीम लापरवाह नहीं है, बल्कि बड़ी जीत हासिल करने का इरादा रखती है. अब भारत की निगाहें 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले पर होंगी, जहां यह फॉर्म असली परीक्षा से गुजरेगा.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

93 गेंद पहले मैच खत्‍म! UAE को धोया लेकिन ENG का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका भारत



Source link