हांगकांग की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी
एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया. अफगानिस्तान के छह विकेट पर 188 रन के जवाब में हांगकांग की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी थी, उसके सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके और उसकी कमजोर बल्लेबाजी पर एक बार फिर दबाव होगा. उसके गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
दूसरी ओर श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) के खिलाफ ग्रुप चरण के कठिन मुकाबलों से पहले बांग्लादेश की टीम मजबूत शुरूआत करना चाहेगी. बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार भारत और श्रीलंका जैसे दिग्गजों के खिलाफ उसे पराजय का सामना करना पड़ा.
पहली बार फुल टाइम कप्तान लिटन दास
लिटन दास टीम के कप्तान होंगे, जिनका यह पांचवां एशिया कप है, लेकिन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर खेलेंगे. विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उनकी मौजूदगी टीम को स्थिरता देती है. नुरूल हसन भी तीन साल बाद टीम में लौटे हैं जिससे बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के विकल्प बढ़े हैं.
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 189 रन का टारगेट सेट किया था. ओस भी काफी जल्दी पड़ गई थी. मौसम गर्म रहेगा. दिन में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मैच शुरू होने के बाद तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी.
पिछली तीन सीरीज जीतकर आ रहा बांग्लादेश
तौहीद ह्र्दय मध्यक्रम को आक्रामकता देते हैं जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के पास डैथ ओवरों में विविधता है. नई गेंद संभालने वाले तंजीम हसन साकिब का फॉर्म अतिरिक्त बोनस है. बांग्लादेश ने पिछली तीन श्रृंखलाओं में श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है.
हांगकांग का स्क्वॉड: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान मोहम्मद, नसरूल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहीद, एहसान खान.