Mandsaur News: मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी में कुत्ते के हमले से 15 महीने की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई, जिसमें साफ़ तौर पर कुत्ते का हमला दिखाई दे रहा है. परिजन आनन-फ़ानन में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां उसका इलाज जारी है. अचानक हुई इस घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग की है. पुलिस मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.