Kitchen Hacks: तुरंत दूर होगी नमक में लगी सीलन, आज ही आजमाएं ये देसी तरकीब, सासू मां हो जाएंगी खुश!

Kitchen Hacks: तुरंत दूर होगी नमक में लगी सीलन, आज ही आजमाएं ये देसी तरकीब, सासू मां हो जाएंगी खुश!


Last Updated:

Salt Storage Tips in Monsoon: बारिश के मौसम में नमी के कारण नमक गीला होने लगता है और उसमें डेले बनने लगते हैं. ऐसे में कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय अपनाकर आप नमक को नमी से बचाकर हमेशा सूखा और दानेदार रख सकते हैं. (रिपोर्ट: सावन पाटिल)

मानसून में नमक का गीला होना और उसमें डेले बनना बहुत आम समस्या है. नमी के कारण नमक गीला होने लगता है. उसमें डेले बनने लगते हैं और कभी-कभी तो नमक पानी भी छोड़ने लगता है. ऐसे में नमक का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय अपनाकर आप नमक को नमी से बचाकर हमेशा सूखा और दानेदार रख सकते हैं.

नमक

खंडवा निवासी स्वीटी पटेल लोकल 18 को बताती हैं कि बारिश के मौसम में हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. इसी वजह से किचन में रखे नमक पर असर पड़ता है. नमक की छोटी-छोटी क्रिस्टल्स नमी को अपनी सतह पर चिपकाकर डेले बनाने लगती हैं. अगर समय रहते रोकथाम न की जाए, तो यह समस्या और बढ़ सकती है. सीलन बढ़ने से न केवल नमक खराब होता है बल्कि खाने का स्वाद भी प्रभावित हो जाता है, इसलिए कुछ असरदार घरेलू उपाय करना बहुत जरूरी हो जाता है.

नमक को फ्रेश बनाएंगी ये टिप्स

सबसे आसान और प्रभावी उपाय है चावल. चावल में नमी सोखने की शक्ति होती है. आप चावल के कुछ दाने सीधे नमक के डिब्बे में डाल सकते हैं. इससे डिब्बे में मौजूद एक्स्ट्रा नमी चावल के दानों में समा जाएगी. अगर चाहें तो चावल को पतले सूती कपड़े की एक छोटी पोटली में बांधकर भी नमक के डिब्बे में रख सकते हैं. यह तरीका बेहद सुरक्षित है और चावल से नमक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा चावल की पोटली को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए ताकि नमी अधिक समय तक इकट्ठा न हो.

Namak Ke Upay

कई बार नमक के डिब्बों के साथ सिलिका जेल पैक भी दिया जाता है. यदि आपके पास घर में सिलिका जेल पैक बचा हो, तो इसे भी नमक के डिब्बे में डाल सकते हैं. सिलिका जेल एक बहुत अच्छा नमी सोखने वाला पदार्थ है. यह हवा में मौजूद नमी को अवशोषित कर लेता है और आपके नमक को सूखा रखने में मदद करता है. ध्यान रखें कि सिलिका जेल पैक को कभी भी नमक के साथ खाने के उद्देश्य से न रखें, केवल नमी अवशोषण के लिए उपयोग करें.

namak

एक और आसान उपाय यह है कि आप नमक के डिब्बे में थोड़ा सा सूखा गुड़ का टुकड़ा रख दें. गुड़ की मिठास और नमी सोखने की विशेषता मिलकर नमक को नमी से बचाती है. गुड़ का यह टुकड़ा न केवल नमी को अवशोषित करेगा बल्कि आपके नमक में भी प्राकृतिक मिठास भर देगा. ध्यान रखें कि गुड़ अधिक समय तक गीला न हो जाए, इसे समय-समय पर बदलते रहें.

salt

चूना पत्थर का एक छोटा टुकड़ा भी नमक में नमी से बचाव का असरदार उपाय है. चूना पत्थर में नमी अवशोषित करने की अच्छी क्षमता होती है. आप इसे नमक के डिब्बे में रख सकते हैं, बस ध्यान रखें कि चूना पत्थर को साफ और सूखा रखें ताकि वह अधिक समय तक प्रभावी बना रहे. इसके अलावा चूना पत्थर का टुकड़ा हर 2-3 महीने में बदलना चाहिए.

Kitchen Hacks, kitchen tips, kitchen tricks, how to reduce salt in food, ways to remove excess salt, how to remove salt from meal, sabji me jyada namak ko ese kam kare, jyada namak ko ese karen kam

अगर आपके पास सिलिका जेल या गुड़ नहीं है, तो एक अंगूठी यानी छोटी लकड़ी की छड़ी भी काम कर सकती है. इसे नमक के डिब्बे में डाल दें. लकड़ी हवा में मौजूद नमी को अवशोषित करती है और नमी को दूर रखती है. यह तरीका खासकर उन घरों में उपयोगी होता है, जहां पूरी तरह प्राकृतिक उपायों पर विश्वास किया जाता है.

चावल की पोटली, सिलिका जेल पैक, सूखा गुड़, चूना पत्थर का टुकड़ा या लकड़ी की छड़ी, इन सब चीजों से आपका नमक हमेशा ताजा, सूखा और दानेदार बना रहेगा. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप न केवल अपनी रसोई को साफ-सुथरा रखेंगे बल्कि फालतू खर्च से भी बचेंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Kitchen Hacks: तुरंत दूर होगी नमक में लगी सीलन, आज ही आजमाएं ये देसी तरकीब



Source link