Last Updated:
Ujjain News: घटना के चश्मदीद अमन गोयल ने लोकल 18 को बताया कि वह गणेश विसर्जन कर शनिवार रात करीब 9 बजे अपनी बहन के साथ स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान जूना सोमवारिया की ओर से आ रही एक सफेद रंग की क्रेटा कार बड़े …और पढ़ें
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमन गोयल ने लोकल 18 को बताया कि वह गणेश विसर्जन कर शनिवार रात करीब 9 बजे अपनी बहन के साथ एक्टिवा से लौट रहे थे. इसी दौरान जूना सोमवारिया की ओर से आ रही व्हाइट क्रेटा कार बड़े पुल से क्षिप्रा नदी में गिर गई. उन्होंने कार में चालक सहित दो लोगों को सवार देखा. पीछे की सीट पर कोई था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं थी. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद तीन पुलिसकर्मियों के कार में होने की बात सामने आई.
दरअसल 6 सितंबर रात 8 बजे क्षिप्रा नदी के पुल से एक कार नदी में गिरी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे. तीनों लापता थे. 7 सितंबर सुबह 11 बजे टीआई अशोक शर्मा का शव मिला. इसी दिन अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. 8 सितंबर की सुबह हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई. उसके बाद घटनास्थल से तीन किमी दूर कार का बंपर मिला. शाम 4:30 बजे एसआई मदनलाल निनामा का शव मिला. महिला कांस्टेबल आरती पाल अब भी लापता थीं. रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी रहा. 8 सितंबर अंधेरा होने के कारण शाम 7 बजे सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया. 9 सितंबर सुबह 8 बजे दोबारा खोजबीन शुरू हुई. शाम 5 बजे कांस्टेबल आरती पाल का शव और कार घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर मिली.
रोने लगे पुलिस अफसर
लगातार इतने दिनों तक प्रयास करने के बाद मंगलवार शाम 5 बजे कांस्टेबल आरती पाल का शव और कार घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर मिली. यह मंजर देख पुलिस के आला अधिकारी सीएसपी पुष्पा प्रजापति, सीएसपी राहुल देशमुख, सीएसपी दीपिका शिंदे, टीआई लीला सोलंकी और अन्य पुलिसकर्मी वहीं घटनास्थल पर रोने लगे. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.