अगस्त में भी बरकरार रहा इस एसयूवी का जलवा! थार और ब्रेजा भी नहीं दे पाई टक्कर, देखें टॉप 10 लिस्ट

अगस्त में भी बरकरार रहा इस एसयूवी का जलवा! थार और ब्रेजा भी नहीं दे पाई टक्कर, देखें टॉप 10 लिस्ट


नई दिल्ली. अगस्त 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा महीना था क्योंकि लोग नए जीएसटी रिफॉर्म का इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा, भारी बारिश और मानसून की बाधाओं ने रिटेल सेल को धीमा कर दिया और डीलरशिप पर फुटफॉल को कम कर दिया. अगस्त 2025 में कुल 3,27,719 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 3,54,273 थी, जो 7.5% की गिरावट को दिखाती है. ज्यादातर OEMs (मूल उपकरण निर्माता) ने साल-दर-साल (YoY) बिक्री में गिरावट दर्ज की, जबकि टोयोटा, एमजी और स्कोडा ने क्रमशः 2.5%, 43.9% और 79.3% की ग्रोथ दर्ज की.

क्रेटा का दबदबा
एसयूवी की बात करें तो, हुंडई क्रेटा ने 15,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ बिक्री चार्ट में अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 16,762 थी, जो 5% की गिरावट को दर्शाती है. टाटा नेक्सॉन ने 14,004 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, ब्रेज़ा को पीछे छोड़ते हुए.

मॉडल अगस्त 2025 अगस्त 2024 इयर ऑन इयर सेल
हुंडई क्रेटा 15,924 16,762 -5%
टाटा नेक्सॉन 14,004 12,280 +14%
मारुति ब्रेजा 13,620 19,190 -29%
मारुति फ्रोंक्स 12,422 12,387 0
टाटा पंच 10,704 15,643 -32%
महिंद्रा स्कॉर्पियो 9,840 13,787 -29%
टोयोटा हाइराइडर 9,100 6,534 +39%
हुंडई वेन्यू 8,109 9,085 -11%
किआ सॉनेट 7,741 10,073 -23%
महिंद्रा थार 6,997 4,268 +64%
ब्रेजा का जलवा
मारुति ब्रेज़ा ने अगस्त 2025 में 13,622 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. हालांकि, इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने साल-दर-साल 29% की महत्वपूर्ण गिरावट देखी.

मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति फ्रॉन्क्स ने चौथा स्थान बरकरार रखा, 12,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. इसका प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, टाटा पंच ने पिछले साल के इसी महीने में 15,643 यूनिट्स के मुकाबले 10,704 यूनिट्स की बिक्री की. महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे स्थान से फिसलकर छठे स्थान पर आ गई, अगस्त 2024 में 13,787 यूनिट्स के मुकाबले 9,840 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.

टोयोटा की सेल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2025 में हायराइडर एसयूवी की 9,100 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 6,534 थी. इस एसयूवी ने 39% की भारी बिक्री ग्रोथ दर्ज की. हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी क्रमशः 8,109 यूनिट्स और 7,741 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवें और नौवें नंबर पर रहीं.

थार का भौकाल
इस बीच, महिंद्रा थार ने कुल 6,997 यूनिट्स की बिक्री के साथ साल-दर-साल 64% की ग्रोथ दर्ज की. हालांकि, इसकी महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में तेज गिरावट आई, जिससे यह एसयूवी जुलाई 2025 में सातवें स्थान से फिसलकर दसवें स्थान पर आ गई.



Source link