अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा


Last Updated:

एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 57 रन पर समेटा, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने 7 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का मारकर इतिहास रचा, भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के पहले मैच में रच दिया इतिहास
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप का ऐसा आगाज किया है जिसने बाकी तमाम टीमों के होश उड़ा दिए. यूएई के खिलाफ भारत ने घातक गेंदबाजी के बाद बेखौफ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट साझा किए. इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में पहली बॉल पर छक्का जमाया जिसने इतिहास रच दिया. वो लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बॉल पर छक्का मारने वाले पहले भारतीय बने.

भारत की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा ने की. शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे इस बैटर ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर टीम को तेज शुरुआत दी. उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में पहले गेंद पर छक्का मारने वाले चौथे भारतीय बने. उनसे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने यह कारनामा किया था.

अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में टी20आई में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने इस साल वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाए थे. इस पारी के साथ अपने ही साथी शुभमन गिल के 126* रन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला था.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूएई ने अच्छी शुरुआत की और 26 रन बनाए लेकिन जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने यूएई की पारी को बिखेर दिया. यूएई ने अगले 31 रन में अपने नौ विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव (4/7) और शिवम दुबे (3/4) ने मिलकर यूएई की टीम को तहस-नहस कर दिया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा



Source link