चार समूहों से मिले 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, इनसे 17 हजार नौकरियां मिलेंगी
.
कोलकाता में बुधवार को हुए निवेश के इंटरेक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश को 14,600 करोड़ के प्रस्ताव मिले। इनसे कुल 16,900 नौकरियां मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से कहा कि वे मध्य प्रदेश आएं। राज्य सरकार निवेशकों को पीएम मित्रा पार्क में हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
इंटरेक्टिव सेशन में डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश टेक्सटाइल का हब बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 7 पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए हैं। उनमें से पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमि-पूजन करने प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा भी की। कुल 300 उद्योग प्रतिनिधियों ने आयोजन में हिस्सा लिया।
डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकसित औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को मजबूत प्रतिस्पर्धी लाभ देते हैं। सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति सरल और त्वरित रूप से की जा सकती है। पीएस इंडस्ट्री के राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश कॉपर, मैगनीज और डायमंड का सबसे बड़ा उत्पादक है और सीमेंट उत्पादन में भी अग्रणी है। नर्मदापुरम के पास स्थापित औद्योगिक क्षेत्र की सफलता के बाद उसका 880 एकड़ तक विस्तार किया गया है।