उज्जैन में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: नीलगंगा में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो और बाइक बरामद – Ujjain News

उज्जैन में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:  नीलगंगा में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो और बाइक बरामद – Ujjain News



पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर गिरोह।

नीलगंगा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बोलेरो पिकअप, एक मोटरसाइकिल और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। बोलेरो और बाइक की कीमत लगभग दस लाख रुपए आंकी गई है।

.

एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, 8 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर टीआई तरुण कुरील के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सांवराखेड़ी बायपास से दो संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद मीना निवासी कुंभराज गुना और दशरथ निवासी जामली आगर के रूप में हुई।

आरोपियों ने 4 सितंबर को गोविंद माली के साथ मिलकर बालाजी परिसर नीलगंगा से बोलेरो पिकअप चुराई थी। अरविंद मीना ने 23 जनवरी को जंतर-मंतर जयसिंहपुरा से बाइक भी चुराई थी। इसके अलावा 4 जुलाई को एक अन्य मोटरसाइकिल शांति पैलेस से चोरी कर राजस्थान के बांरा में बेच दी थी। पुलिस ने पिकअप (MP09 GG-4113) और मोटरसाइकिल (MP13 FQ-6030) जब्त की है।



Source link