कटनी के पडरभाठा में 100 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा: ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण हटाने की मांग – Katni News

कटनी के पडरभाठा में 100 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा:  ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण हटाने की मांग – Katni News


कटनी के स्लीमनाबाद तहसील स्थित ग्राम पडरभाठा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

.

ग्रामीण रोहित सोनी के अनुसार, गांव के हरिजन और आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने 100 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। इस जमीन में वृक्षारोपण क्षेत्र, तालाब और गोचर की भूमि शामिल है।

विरोध करने वाले ग्रामीणों को अतिक्रमणकारी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गांव के मवेशियों के लिए गोचर भूमि के रूप में आरक्षित है। अतिक्रमण के कारण पशुओं को चारागाह नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर से मामले की गंभीर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना उचित जांच के किसी ग्रामीण पर झूठा मुकदमा दर्ज न किया जाए। साथ ही भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द से जल्द सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।



Source link