कटनी के कैलवारा खुर्द गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को 20 वर्षीय नवविवाहिता मीनाक्षी भूमिया ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मीनाक्षी 5 माह की गर्भवती थी।
.
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। मीनाक्षी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर साड़ी से फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार को शक हुआ। पति संजू भूमिया को बहन के फोन पर सूचना मिली। जब वे घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, तो मीनाक्षी को फांसी पर लटका पाया।
संजू भूमिया ने बताया कि उनकी शादी 28 फरवरी 2023 को विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के सिंघवारा गांव में हुई थी। पति-पत्नी के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था।
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महिला द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।