मऊगंज जिले में 133 और हनुमना में 200 मैट्रिक टन खाद पहुंची।
मऊगंज जिले में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को राहत मिली है। कलेक्टर संजय कुमार जैन की निगरानी में जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
.
कलेक्टर के निर्देश पर डबल लॉक मऊगंज में 133 मैट्रिक टन खाद पहुंची है। हनुमना में 200 मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों में भी स्टॉक उपलब्ध कराया गया है।
विभिन्न समितियों में खाद का वितरण इस प्रकार है – कैलाशपुर में 3, बीरादेई में 1, शिवपुर में 12, बधवा में 5, भीर में 1, पटेहरा देवरा में 1, पाड़र में 1, झलवार में 4, पटपरा में 10 और बरहटा समिति में 23 मैट्रिक टन।
किसानों को बिना परेशानी मिल रही सुविधा
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को परेशानी न हो। रोजाना की समीक्षा और मॉनिटरिंग से वितरण व्यवस्था सुचारू हो गई है। इन प्रयासों से जिले में खाद की कमी दूर हो गई है। किसान अब बिना रुकावट के खेती कर सकते हैं।