Last Updated:
Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कई लोग ऐसे निकले, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली रकम की पहली किश्त ले ली लेकिन घर नहीं बनाया. अब राशि वापस न करने पर नगर निगम ऐसे लोगों पर कार्र…और पढ़ें
लोकल 18 ने जब नगर आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि का आवंटन किया गया था लेकिन बुरहानपुर जिले में 235 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त तो प्राप्त कर ली है लेकिन पांच साल हो गए, आज तक मकान का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. इसको लेकर अब नगर निगम के अफसर उनके घरों पर उनको ढूंढने के लिए पहुंच रहे हैं. यह भी पता चला है कि उन पैसों से किसी ने शादी कर ली है, तो किसी ने अपना कर्ज चुका दिया है. वहीं कुछ लोग घर से फरार हो गए हैं.
मकानों को किया जाएगा राजसात
उन्होंने आगे कहा कि कुछ घरों को नगर निगम के अफसरों ने चिह्नित कर लिया है. 235 हितग्राही ऐसे चिह्नित हुए हैं, जिन्होंने अपने मकान का निर्माण ही शुरू नहीं किया है. ऐसे हितग्राहियों के मकानों को अब राजसात करने की कार्रवाई नगर निगम कर रहा है. ऐसे लोगों से किश्त की रकम की वसूली की जा रही है. जो राशि नहीं दे रहा है, उसके घर पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं. वे लोग नगर निगम कार्यालय में प्राप्त की गई रकम जमा करवा दें. राशि नहीं जमा कराने पर उनके मकानों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी. यह केंद्र और राज्य सरकार का पैसा है, इसलिए उनके मकानों पर अभी नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं.