खंडवा में कल किसानों का आंदोलन, ट्रैफिक प्लान जारी: 300 ट्रैक्टरों से रैली निकालेगा संयुक्त कृषक संगठन, बीमा न मिलने का मामला – Khandwa News

खंडवा में कल किसानों का आंदोलन, ट्रैफिक प्लान जारी:  300 ट्रैक्टरों से रैली निकालेगा संयुक्त कृषक संगठन, बीमा न मिलने का मामला – Khandwa News



संयुक्त कृषक संगठन ने रैली को लेकर प्रचार-प्रसार किया।

खंडवा में कल शुक्रवार को पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी में संयुक्त कृषक संगठन द्वारा फसलें खराब होने व बीमा ना मिलने की समस्या को लेकर आमसभा होगी। इसके अलावा ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। आम सभा में किसानों की अनुमानित संख्या करीब चार हजार रहेगी। ट्रैक्ट

.

ट्रेक्टर रैली का रूट- पंधाना रोड सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर मानसिंह मिल तिराहा, जलेबी चौक, नगर निगम, घंटाघर, बॉम्बे बाजार, केवलराम चौराहा, बस स्टैंड, ओवर ब्रिज, इंदिरा चौक होते हुए स्टेडियम रहेगा। इसके बाद स्टेडियम पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। ट्रैक्टर रैली के दौरान मुख्य मार्गो पर यातायात के दबाव को कम करने की दृष्टि से शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

भारी वाहन नाका व्यवस्था (नो-एन्ट्री)

हरसूद नाका, जसवाडी नाका, पंधाना नाका, इन्दौर नाका व मूंदी नाका से सुबह 8 बजे से अग्रिम आदेश तक शहर में सभी प्रकार के भारी मालयान वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यात्री बसों का संचालन

  • 1. ट्रैक्टर रैली के दौरान मूंदी रोड से आने वाली बसों का संचालन चिडिया मैदान से किया जाएगा।
  • 2. हरसूद व जसवाडी रोड से आने वाली बसों का संचालन सूरजकुंड बस स्टैंड से रहेगा।
  • 3. पंधाना रोड से आने वाली बसों का संचालन पंधाना रोड़ रिलायंस पेट्रोल पंप से किया जाएगा।
  • 4. इन्दौर रोड से आने वाली बसों का संचालन गौशाला श्री दादाजी बस स्टैंड से किया जाएगा।

ऐसी रहेगी रूट डायवर्जन व्यवस्था

ट्रेक्टर रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकलेगी। इस दौरान फोर-व्हीलर व थ्री-व्हीलर को कुछ समय के लिए डायवर्जन लगाकर वैकल्पिक मार्गो से आवश्यकतानुसार निकाला जाएगा। शेष यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी।



Source link