शिवपुरी जिले सिरसौद थाना क्षेत्र के खौरघार गांव में पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। गेत (बाड़ी) में भैंस बांधने का विरोध करने पर छोटे और बड़े भाई ने मिलकर मंझले भाई व उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
.
भैंस बांधने को लेकर भाई ने किया विरोध पीड़ित पदम परिहार (45) ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 10 सितम्बर की सुबह उसका छोटा भाई भागीरथ परिहार उसके हिस्से की बाड़ी में भैंस बांध रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो बड़ा भाई मठे परिहार भी आ गया और दोनों ने मिलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मठे परिहार ने पदम को थप्पड़ मार दिया, जिससे उसके चेहरे पर चोट आई।
मां ने किया बीच बचाव इस दौरान बीच बचाव करने आई पदम की पत्नी सम्पत परिहार को भी भागीरथ ने थप्पड़ मारकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी कमर और पीठ में चोटें आईं। मौके पर मौजूद पदम की मां धनतीबाई और धीरू परिहार ने किसी तरह बीचबचाव किया।
पीड़ित का आरोप है कि जाते समय दोनों आरोपी धमकी देकर गए कि थाने रिपोर्ट करने पर जान से खत्म कर देंगे। मामले में पुलिस ने पदम परिहार की शिकायत पर मठे परिहार और भागीरथ परिहार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।