चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा: कटनी में जान बचाने के लिए खदान में कूदा, वहां भी नहीं छोड़ा – Katni News

चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा:  कटनी में जान बचाने के लिए खदान में कूदा, वहां भी नहीं छोड़ा – Katni News


कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड में गुरुवार को एक युवक को चोरी के शक में भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की। जान बचाने के लिए युवक पास की पानी से भरी खदान में कूद गया। लेकिन भीड़ ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा।

.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुश्किल से युवक को भीड़ से बचाया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी बोले- मारपीट करने पर भीड़ पर होगी कार्रवाई

रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि इन दिनों कटनी जिले में चोरों के घुसने की अफवाहें फैली हुई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी पर शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कानून अपने हाथ में न लें। थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा के लिए पुलिस पर भरोसा रखें। इस तरह मारपीट करने पर भीड़ पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस भीड़ से युवक को छुड़ाकर थाने ले गई है।



Source link