मध्य प्रदेश के बड़वानी के वरला थाना क्षेत्र में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. बेलघाट के जंगल में यह कंकाल मिला है. कपड़ों और राखी से मृतक की पहचान हुई. 14 वर्षीय आकाश सायसिंग के रूप में शिनाख्त हुई. आकाश 22 अगस्त से लापता था. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस और एफएसएल की टीम ने कंकाल बरामद कर मौके से सबूत जुटाए. कंकाल को जांच के लिए इंदौर भेजा. जांच रिपोर्ट के आने के बाद मौत का पता चल सकेगा.