इंदौर के तिलक नगर में जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अरविंद जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
.
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, 8 सितंबर को प्रियांशु जैन की शिकायत पर अरविंद जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अरविंद ने फेसबुक पर जैन मुनियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट का विरोध करने वाले समाज से जुड़े सौरभ ने उसे हटाने को कहा, तो अरविंद ने पोस्ट हटाने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की और अपशब्द कहे।
पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी के परिवार ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और माफी भी मांगी। गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया।