मुरैना में कैलारस जनपद की देवरी पंचायत में एक महिला को सांप ने डंस लिया। परिजन महिला को लेकर कैलारस उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। देवरी गांव के रहने वाले फेरन रजक की पत्नी मिथलेश रजक सुबह घर में झाड़ू लग
.
तभी पीछे से आए जहरीले सांप ने उसे काट लिया। मिथलेश ने चिल्ला कर अन्य परिजनों को बुलाया और सांप के डंसने की बात बताई।
मिथलेश को सांप के डसने की खबर के बात उसके परिजन मिथलेश को कैलारस उपस्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मिथलेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया, उसके शव को पीएम के लिए भेजा।
कैलारस के नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया देवरी गांव की महिला मिथलेश रजक की सांप के काटने से मौत हुई है डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। महिला के शव का पीएम कराया जा रहा है। इसके बाद सर्पदंश का प्रकरण बनाया जाएगा। शासन के नियमानुसार प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।