नाबालिग रेप पीड़िता का होगा गर्भपात: सीडब्ल्यूसी ने दी अनुमति; धार पुलिस ने आरोपी को राजगढ़ से गिरफ्तार किया – Dhar News

नाबालिग रेप पीड़िता का होगा गर्भपात:  सीडब्ल्यूसी ने दी अनुमति; धार पुलिस ने आरोपी को राजगढ़ से गिरफ्तार किया – Dhar News


धार जिले में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पीड़िता गर्भवती हो गई थी। पुलिस ने घटना को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने रखा। परिजनों की सहमति और समिति के आदेश पर गर्भपात की अनुमति मिल गई।

.

गुरुवार को इंदौर में सोनोग्राफी कराई गई, जिसमें दो माह का गर्भ होने की पुष्टि हुई। अब धार जिला अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में गर्भपात की प्रक्रिया शुरू होगी।

पुलिस को 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि आरोपी मोहित और उसका भाई गरबा सिखाते थे। इसी बहाने पहचान हुई और मोहित ने पहले सागर होटल, फिर कई अन्य स्थानों पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। एक साल पहले भी किशोरी गर्भवती हुई थी, तब आरोपी ने गोली देकर गर्भ गिरवा दिया था। जांच में सामने आया कि मोहित पहले से शादीशुदा है।

गुजरात ले जाकर शादी पहला मामला दर्ज होने के बाद आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर गुजरात ले गया, जहां मंदिर में शादी करने का नाटक किया और संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता को बरामद कर बयान दर्ज किए गए। आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार का कहना है कि आरोपी जेल में है। सोनोग्राफी पूरी हो चुकी है और गर्भपात डॉक्टरों की विशेष निगरानी में कराया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी मोहित को राजगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Source link