पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के जयपाल नगर में पुरानी दुश्मनी के चलते 38 वर्षीय युवक कमलेश आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
9 सितंबर को फरियादी बद्री आदिवासी ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही आशीष आदिवासी (25) और सुनील आदिवासी (20) ने पुरानी रंजिश के कारण उसके चचेरे भाई कमलेश आदिवासी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता रायडू ने आरोपियों को तुरंत पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस ने जयपाल नगर और आसपास के गांवों में तलाश शुरू की और मुख्य आरोपी आशीष आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने भाई सुनील के साथ मिलकर कमलेश की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी-डंडों को भी जब्त किया। गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।