मौके से मिले फायरिंग के बाद राउंड
मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के रनछोर पुरा एक घर पर बदमाशों ने फायरिंग की। करीब 15 मिनट में 30 से ज्यादा बार राउंड फायर किए गए। घटना के बाद से ही गांव में डर का माहौल है।कैलारस एसडीओपी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो पुलिस टीम को मौके से एक दर्ज
.
मामला बुधवार रात करीब 9 बजे का है। नरेश सिकरवार उर्फ पहलवान के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग को घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग की गोलियां नरेश के घर की दीवारों और पास में बने बस स्टॉप में जा कर लगी। घटना से नरेश व उसका परिवार दहशत में है।
बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश अज्ञात बदमाश बाइकों से सवार होकर आए थे बदमाशों ने रनछोर पुरा पहुंच कर 15 मिनट तक गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई। कुल 30 से अधिक राउंड फायर किए गए।
दीवार पर गोली लगने से उसमें गड्ढा हो गया।
315 बोर और 12 बोर बंदूक के राउंड मिले पुलिस को घटना स्थल से चले हुए जो राउंड मिले है वह राउंड 315 बोर माउजर बंदूक और 12 बोर की बन्दूक से चले हैं। पुलिस अब इन बदमाशों की तलाश में जुट गई है। फायरिंग की घटना के बाद रनछोर पुरा गांव में पहुंचे एसडीओपी कैलारस उमेश मिश्र ने बताया कि

फायरिंग हुई है यह सही है लेकिन किसने कराई और क्यों हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है। अभी तक रिपोर्ट किसी ने दर्ज नहीं कराई है। नरेश सिकरवार का भी पुराना विवाद चल रहा है। जांच में जो आएगा उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

टीनशेड में गोलियां लगने के बाद उसमें छेद हो गए।
पहले से चल रहा है विवाद रनछोर पुरा निवासी नरेश सिकरवार और पास के ही गांव विरखा पुरा निवासी देवेंद्र सिकरवार और रवि से पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। मार्च 2025 में नरेश सिकरवार को गोली लगी थी जिसका आरोप नरेश ने देवेंद्र और रवि पर लगाया था, जिसमें हत्या का प्रयास का मामला भी दर्ज है। हालांकि यह मामला भी अभी पुलिस जांच में पेंडिंग चल रहा है। पुलिस इस घटना को पुरानी घटना से भी जोड़ कर देख रही लेकिन स्पष्ट तो जांच के बाद ही हो सकेगा।