बालाघाट में जादू-टोने के शक में पिता की हत्या की: पत्नी के बार-बार बीमार पड़ने पर गमछे से गला घोंटकर मार डाला – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में जादू-टोने के शक में पिता की हत्या की:  पत्नी के बार-बार बीमार पड़ने पर गमछे से गला घोंटकर मार डाला – Balaghat (Madhya Pradesh) News



कोर्ट ने आरोपी को ज्यूशियल कस्टडी में भेज दिया है।

बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अंधविश्वास के चलते अपने 67 साल के पिता की हत्या कर दी। आरोपी कैलाश टोंडरे ने पहले पुलिस को बताया था कि उसके पिता बंशीलाल टोंडरे की मौत गिरने से चोट लगने के कारण हुई है।

.

पुलिस ने जब एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट की मदद से जांच की तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण मारपीट और गला घोंटना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

पिता पर जादू-टोने कराने का शक था

किरनापुर थाना प्रभारी अशोक नानामा के अनुसार, पूछताछ में कैलाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी पिछले तीन महीने में गर्भपात का शिकार हुई थी। वह अक्सर बीमार रहती थी। घटना वाले दिन जब घर में गाय के बछड़े के गले से खून निकला, तो उसे अपने पिता पर जादू-टोने का शक हो गया।

इसी शक के चलते उसने पिता का गमछे से गला घोंट दिया। बाद में हत्या छिपाने के लिए उसने पुलिस को गलत जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



Source link