बालाघाट जिले के बहेला थाना क्षेत्र में वैनगंगा नदी के किनारे एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह कंकाल नदी के एक टीले पर मिला, जिसे सबसे पहले मवेशी चराने आए ग्रामीणों ने देखा।
.
ग्रामीणों की सूचना पर बहेला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालाघाट से एफएसएल (FSL) टीम को मौके पर बुलाया। बारिश के बावजूद एफएसएल टीम ने घटनास्थल और कंकाल की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान कंकाल के सिर पर ऑपरेशन के टांके जैसे निशान पाए गए, जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का, हालांकि कुछ लोग इसे महिला का कंकाल बता रहे हैं।
बहेला थाना प्रभारी हेमंत शर्मा ने बताया कि कंकाल को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लांजी भेजा गया है। पुलिस को संदेह है कि किसी दफनाए गए शव का कंकाल बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण बहकर यहां आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
