Last Updated:
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2025 मैच के टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. इस मैच को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि पिछले 10 साल में दोनों टीमों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. नतीजतन वे सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) या इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं. 14 सितंबर को होने वाले मैच के टिकट अभी भी उपलब्ध हैं. इसकी कीमतें दो सीटों के लिए 2.5 लाख रुपये तक जा रही हैं.
ऐसे मैचों के टिकट आमतौर पर कुछ घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘आंखों में पानी ला देने वाली कीमतें और पैकेज्ड बिक्री’ ने मांग को प्रभावित किया है. टिकटिंग साइट्स पर, VIP Suites East में दो सीटों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है. वेबसाइट के अनुसार टिकट में ‘आइल सीटिंग, अनलिमिटेड खाना और ड्रिंक्स, पार्किंग पास, VIP क्लब/लाउंज एक्सेस, और प्राइवेट एंट्रेंस और रेस्टरूम’ शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार रॉयल बॉक्स की कीमत 2.3 लाख रुपये है. स्काई बॉक्स की कीमत 1.6 लाख रुपये है और यहां तक कि प्लेटिनम लेवल के टिकट भी 75,659 रुपये में हैं. सबसे सस्ते टिकट दो के लिए लगभग 10,000 रुपये हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें