Last Updated:
Mandla BJP News: मंडला भाजपा में परिवारवाद के विवाद के बाद एक कैबिनेट मंत्री की बेटी और एक सांसद की बहन को इस्तीफा देना पड़ा. इस पर अब राजनीति गरमा गई है.
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भाजपा की जिला कार्यकारिणी की नई सूची जारी होने के बाद परिवारवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है. कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उईके की बेटी श्रद्धा उइके कुर्वेती और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को सूची में जगह देने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद दोनों से इस्तीफा ले लिया गया. अब मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है.
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, संगठन का निर्णय सर्वोपरि है. उन्होंने स्पष्ट किया, सूची में शामिल किए जाने के बाद उठे विवाद को देखते हुए दोनों महिलाओं से इस्तीफा मांगा गया और इसे स्वीकार कर लिया गया. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद के आरोप-प्रत्यारोप बहुत लगाती है, लेकिन सिर्फ मध्य प्रदेश में दो-तीन उदाहरणों को क्यों लिया जा रहा है?”
आगे कहा, ”पूरी भाजपा में परिवारवाद है, जो अमित शाह के बेटे जय शाह से शुरू होता है. शीर्ष स्तर के बहुत बड़े-बड़े नेता हैं, जहां यह स्पष्ट दिखता है. लिस्ट बनाते समय यह बात याद नहीं आई, लेकिन विरोध होने पर याद आई. यह सिर्फ मंडला की बात नहीं है, बल्कि मऊगंज, नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे, गिरीश गौतम के बेटे जैसे कई उदाहरण हैं. पूरे मध्य प्रदेश और देश में यह स्थिति है.”
योग्यता को नहीं देखा गया…
इस विवाद ने भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर सवाल खड़े किए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूची में योग्यता के बजाय परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया, जिससे असंतोष बढ़ा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद प्रदेश नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और रिश्तेदारों को हटाने का फैसला लिया.