मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र के नेपरी गांव के पास क्वारी नदी में गुरुवार को 13 वर्षीय छात्र धम्मू बघेल की डूबने से मौत हो गई। धम्मू स्कूल से पढ़कर लौटने के बाद दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दो
.
नेपरी गांव निवासी मटरे बघेल का बेटा धम्मू सुबह स्कूल गया था। पढ़ाई के बाद वह दो दोस्तों के साथ क्वारी नदी नहाने पहुंचा। वहां अचानक गहराई में जाने से धम्मू डूब गया और बाहर नहीं निकल पाया।
मदद की बजाय गांव दौड़े दोस्त
धम्मू पानी में डूबते समय चीखकर मदद मांगता रहा, लेकिन पास में कोई बड़ा मौजूद नहीं था। साथ गए उसके दोनों हमउम्र दोस्त घबराकर गांव भागे और परिजनों को खबर दी।
परिजनों ने निकाला शव
सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक धम्मू की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मिलकर उसका शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।