यूसुफ पठान के हाथ से गई जमीन, गुजरात हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनर पर लगे थे गंभीर आरोप

यूसुफ पठान के हाथ से गई जमीन, गुजरात हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनर पर लगे थे गंभीर आरोप


Yusuf Pathan Gujarat High Court: भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान इन दिनों एक विवाद में फंसे हुए हैं. जमीन के एक मामले में उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अब उन्हें कोर्ट से भी झटका भी लग गया है. गुजरात हाईकोर्ट ने जमीन से जुड़े मामले में पठान के खिलाफ अपना फैसला दिया. यह भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीत चुके क्रिकेटर के लिए एक बड़ा झटका है. हाईकोर्ट ने वडोदरा नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया है. फैसले के बाद पठान के कब्जे वाले प्लॉट पर वडोदरा नगर निगम का हक होगा.

सामने आई बड़ी जानकारी

पठान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. वडोदरा नगर निगम के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर (लेंड एस्टेट ) सुरेश तुवर ने कहा, ”यूसुफ पठान जिस जमीन पर दावा कर रहे थे, उसे निगम ने अस्वीकार कर दिया था. इसके विरुद्ध उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी. उनकी अपील खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया है.”

Add Zee News as a Preferred Source


ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए इस टीम का ऐलान, पहली बार इन प्लेयर्स का सेलेक्शन, RCB दिग्गज को कमान

क्या है पूरा मामला?

पठान पर सरकारी प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगा था. वडोदरा नगर निगम ने पठान को नोटिस जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पठान को प्लॉट देने का फैसला लिया था. इसके लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था, लेकिन राज्य सरकार ने निगम की सिफारिश को रद्द कर दिया था.  इसके बावजूद पठान ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया था.उन्होंने जब प्लॉट मांगा था उस वक्त पर डॉ. ज्योति पंड्या मेयर थीं. तब कमिश्नर ने प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा था. उस समय पठान राजनीति का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें: ENG vs SA: साउथ अफ्रीका पर बारिश की मेहरबानी, 77 गेंदों में ही खत्म हो गया मैच, इंग्लैंड के जख्मों पर छिड़का नमक

सांसद बने हैं पठान

पठान पर वडोदरा के तंदलजा स्थित अपने आवास के बगल वाले प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप है. उन्होंने 2012 में प्लॉट खरीदने की मांग वडोदरा नगर निगम से की थी. निगम ने प्रस्ताव मंजूर करके 2014 में राज्य सरकार के पास भेजा था, लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. 10 साल बाद 2024 में यह विवाद सामने आया था. क्रिकेट से संन्यास के बाद युसूफ पठान ने राजनीति में कदम रखा है. 2024 में उन्होंने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हराकर संसद पहुंचे थे.



Source link