लालबाग में दो पक्षों में विवाद: कोतवाली थाना क्षेत्र में जमकर चले चाकू-कटर और बेसबॉल, तीन घायल – Chhindwara News

लालबाग में दो पक्षों में विवाद:  कोतवाली थाना क्षेत्र में जमकर चले चाकू-कटर और बेसबॉल, तीन घायल – Chhindwara News



छिंदवाड़ा शहर के लालबाग क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू, कटर और बेसबॉल तक चले। मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

शहर में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है और अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

सागरपेशा निवासी रोमी यादव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त नवीन यादव के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी लालबाग हनुमान मंदिर के पास सचिन चौरे किसी से विवाद कर रहा था। जैसे ही रोमी और नवीन वहां पहुंचे, सचिन, मयूर उर्फ कटर और इमरान उर्फ लड्डू खान ने उनके साथ विवाद शुरू कर दिया।

सचिन ने धारदार हथियार से रोमी पर हमला कर दिया, जबकि मयूर और इमरान ने बीच-बचाव कर रहे नवीन पर हमला कर दिया। इसी दौरान रोमी का चचेरा भाई चंदन यादव बचाव के लिए आया तो ताज खान, अनश खान और महेन्द्र धुर्वे ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

पुलिस ने मामले में रोमी की शिकायत पर सचिन चौरे, मयूर उर्फ कटर, इमरान उर्फ लड्डू खान, ताज खान, अनश खान और महेन्द्र धुर्वे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 118(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link