आगर मालवा जिले के कानड़-शाजापुर मार्ग पर गुरुवार को बाइक और लोडिंग वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बटावदा जोड़ गांव के पास हुए हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है।
.
मृतक की पहचान कन्हैयालाल (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाजापुर जिले के पालदेहरी गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, कन्हैयालाल अपनी मां गुड्डी बाई (उम्र 42 वर्ष) के साथ बाइक से शाजापुर की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में लोडिंग वाहन का चालक भी घायल है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों और मृतक को आगर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया और उसकी मां का उपचार जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।