शराब पिलाकर गमछे से गला घोंटा, लाश नर्मदा में फेंकी: खंडवा में गांव का परिचित ही निकला हत्यारा, पुलिस ने 3 महीने इन्वेस्टिगेशन किया – Khandwa News

शराब पिलाकर गमछे से गला घोंटा, लाश नर्मदा में फेंकी:  खंडवा में गांव का परिचित ही निकला हत्यारा, पुलिस ने 3 महीने इन्वेस्टिगेशन किया – Khandwa News


नर्मदा नदी में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया हैं पुलिस ने करीब 3 महीने तक इन्वेस्टिगेशन किया और आरोपी तक पहुंची। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले युवक को शराब पिलाई और फिर गमछे से उसका गला घोंट दिया। मौत के बाद उसकी लाश

.

शव मिलने पर पुलिस को डूबने से मौत की आशंका थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत होने की बात सामने आई तो पुलिस ने एक्शन लिया।

मामला खंडवा जिले में मोरटक्का चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 26 जून को ग्राम कटार में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे ब्रिज के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी पहचान 20 जून से लापता हुए खरगोन जिले के ग्राम बडूद निवासी सालकराम पिता किशोरीलाल तंवर (39) के रूप में हुई।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पीएम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की बात सामने आई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया और आरोपी की पहचान में जुट गई।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि सालकराम की हत्या करने वाला उसी के गांव का रहने वाला धनिया उर्फ धर्मेंद्र था। जिसने सालकराम को पुरानी रंजिश के कारण साथ में ले जाकर ज्यादा शराब पिलाई और फिर अपने गमछे से गला घोटकर नर्मदा नदी में फेंक दिया।

मांधाता टीआई अनोकसिंह सिंधिया ने बताया

फॉरेंसिक साक्ष्य सामने आने के बाद पुलिस ने 10 सितंबर बुधवार के दिन असल कायमी की। फिलहाल, आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए है।

QuoteImage



Source link