बड़वानी जिले के सजवानी गांव स्थित सीएम राइज सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं और 12वीं के छात्रों ने अपने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्राचार्य की मनमानी और दुर्व्यवहार से परेशान होकर ये छात्र-छात्राएं स्कूल से लगभग 5
.
12वीं की छात्रा हर्षिता ने बताया कि वे अपने प्राचार्य पवन गोयल की शिकायत करने के लिए कलेक्टर कार्यालय जा रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, मारपीट करते हैं और गाली-गलौज करते हैं।
प्राचार्य कहते हैं- नेतागीरी मत करो, स्कूल से निकाल दूंगा
छात्रों ने यह भी शिकायत की कि उनके विषय के शिक्षक नहीं हैं। जब वे इस समस्या के बारे में प्राचार्य से बात करने जाते हैं तो वह उन्हें धमकाते हुए कहते हैं कि “ज्यादा नेतागीरी मत करो, नहीं तो दाखिला काटकर सभी को स्कूल से निकाल दूंगा।”
डीपीसी और जिला शिक्षा अधिकारी समझाने पहुंचे
इससे नाराज होकर सभी छात्र गुरुवार शाम को स्कूल से नारेबाजी करते हुए पैदल निकले। छात्रों के पैदल मार्च की सूचना मिलते ही डीपीसी और जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की। इसी दौरान खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी पहुंचे और छात्रों से चर्चा की। फिलहाल, छात्र सड़क पर बैठे हुए हैं और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
देखिए छात्र-छात्रों के प्रदर्शन की तस्वीरें




