स्कूली वैन के पास महिलाओं पर हमला: शिवपुरी में बंदूक से फायरिंग, बच्चे बाल-बाल बचे; दो आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News

स्कूली वैन के पास महिलाओं पर हमला:  शिवपुरी में बंदूक से फायरिंग, बच्चे बाल-बाल बचे; दो आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम घुटारी में बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला पर दो युवकों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान एक आरोपी ने अवैध बंदूक से हवाई फायर किया। घटना के समय पास खड़ी स्कूल वैन में बच्चे

.

फरियादी हरजीत कौर ने बताया कि वह जेठानी और देवरानी के साथ बच्चों को छोड़ने जा रही थीं, तभी गांव के सुक्खा सिंह और हैप्पी सिंह ने रास्ते में रोककर विवाद किया। विरोध करने पर सुक्खा ने फायरिंग की और रिपोर्ट करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना के बाद महिला ने घर जाकर अपने जेठ अंग्रेज सिंह को जानकारी दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद थाने पहुंची। महिला की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की अवैध बंदूक जब्त कर ली गई है। यह बात भी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।



Source link