12 से 19 सितंबर तक 5 घंटे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद: बैतूल के 7 फीडरों का होगा मेंटेनेंस; सुबह 9 से 2 बजे तक होगी कटौती – Betul News

12 से 19 सितंबर तक 5 घंटे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद:  बैतूल के 7 फीडरों का होगा मेंटेनेंस; सुबह 9 से 2 बजे तक होगी कटौती – Betul News



13 से 15 सितंबर तक तीन फीडरों में काम होगा।

बिजली कंपनी ने बैतूल शहर में मेंटेनेंस कार्य के लिए 12 से 19 सितंबर तक कटौती का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अलग-अलग फीडरों से जुड़े क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।

.

पहले दिन गंज फीडर पर काम होगा। इससे आबकारी, सिंधी कॉलोनी, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, कांति शिवा टॉकीज, बैंक क्षेत्र, हाथी नाला, पुलिस क्वार्टर और हाउसिंग बोर्ड की बिजली गुल रहेगी।

13 से 15 सितंबर तक तीन फीडरों में काम

  • 13 सितंबर: खंजनपुर फीडर में मेंटेनेंस होगा। खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलिफोन कॉलोनी, विकास नगर और कालापाठा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
  • 14 सितंबर: कोसमी औद्योगिक फीडर पर काम होगा। इससे गर्ल्स आईटीआई, फैक्ट्रियां और पूरा औद्योगिक क्षेत्र अंधेरे में रहेगा।
  • 15 सितंबर: कालापाठा फीडर के मेंटेनेंस से लोहिया वार्ड, चुन्नी ढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन और संजय कॉलोनी की सप्लाई बंद रहेगी।

16, 18 और 19 सितंबर को अन्य क्षेत्रों में कटौती

  • 16 सितंबर: ग्रीन सिटी फीडर पर काम होगा। विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी, मांझी नगर और तिवारी पेट्रोल पंप क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी।
  • 18 सितंबर: रामनगर फीडर के मेंटेनेंस से रामनगर, गर्ग कॉलोनी, अचलपुर नाका, पटवारी कॉलोनी, जयप्रकाश वार्ड और खाखरा जामठी क्षेत्र प्रभावित होंगे।
  • 19 सितंबर: सोनाघाटी फीडर पर काम होगा। सोनाघाटी, कोसमी फाटक और पॉलिटेक्निक कॉलेज क्षेत्र की बिजली दोपहर तक नहीं रहेगी।

जरूरत पड़ने पर बदल सकता है शेड्यूल

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से निर्धारित समय में बदलाव भी किया जा सकता है।



Source link